उन्होंने बताया की इस मुकाबले को परिवारवाद बनाम आम आदमी की जंग के रूप में लड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि इस उपचुनाव के माध्यम से आम आदमी पार्टी विधानसभा में पहुंचेगी। इसके साथ हरियाणा का रास्ता भी आदमपुर से खुलेगा। उन्होंने कहा कि हरियाणा की चौधर का रास्ता आदमपुर की जनता खोलेगी।
आम आदमी पार्टी के आदमपुर में 2 हजार वॉलिंटियर उतरेंगे और हर गांव में घर-घर अभियान चलाएंगे। वहीं दिल्ली और पंजाब के 25 विधायक पार्टी के लिए आदमपुर में प्रचार करेंगे। उन्होंने कहा कि इसके साथ पार्टी सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल और पंजाब सीएम भगवंत मान भी जनता के बीच पहुंच सकते हैं।