Latest news
ਮੀਰਾ ਦੀ ਸ਼ਰਧਾ 'ਚ ਰੰਗਿਆ ਪੰਚਕੂਲਾ, ਅਗਰਵਾਲ ਭਵਨ 'ਚ 'ਸਰਵ ਸਮਾਜ ਬੰਧੂਤਵ' ਸਾਂਝੀਵਾਲਤਾ ਯਾਤਰਾ- 2022 ਦਾ ਸ਼ਾਨਦਾਰ ਸਵ... वरिष्ठ पत्रकार जसविंदर सिंह आजाद DMA के चीफ एडवाइजर व मोहित सेखड़ी सेक्रेटरी नियुक्त  ਐਨ.ਆਈ.ਟੀ.ਟੀ.ਟੀ.ਆਰ.-ਚੰਡੀਗੜ੍ਹ ਵਿੱਚ ਆਯੋਜਿਤ ਹੋਵੇਗੀ ਮੀਡੀਆ ਚੌਪਾਲ-2022 इस बार एनआईटीटीटीआर-चंडीगढ़ में लगेगा मीडिया चौपाल ਧਾਰਮਿਕ ਪ੍ਰੋਗਰਾਮਾਂ ਨਾਲ ਵਧਦੀ ਹੈ ਭਾਈਚਾਰਕ ਸਾਂਝ:ਰਣਜੀਤ ਸਿੰਘ ਖੋਜੇਵਾਲ ਅਕਾਲੀ ਦਲ ਵੱਲੋਂ ਗੁਰੂ ਗੋਬਿੰਦ ਸਿੰਘ ਜੀ ਦਾ ਪ੍ਰਕਾਸ਼ ਪੁਰਬ 5 ਜਨਵਰੀ ਨਿਯਤ ਕਰਨ ਦੀ ਮੰਗ ’ਤੇ ਸੁਖਬੀਰ ਬਾਦਲ ਨੂੰ ਘੇਰਿਆ *ਪੱਤਰਕਾਰ ਅਜੀਤ ਸਿੰਘ ਬੁਲੰਦ ਡਿਜੀਟਲ ਮੀਡੀਆ ਐਸੋਸੀਏਸ਼ਨ ਦੇ ਜਨਰਲ ਸਕੱਤਰ ਬਣੇ, ਪ੍ਰਧਾਨ ਅਮਨ ਬੱਗਾ ਅਤੇ ਚੇਅਰਮੈਨ ਪ੍ਰਦੀ... ਸਾਂਝੀਵਾਲਤਾ ਯਾਤਰਾ-2022 ਦਾ ਡੇਰਾ ਸੰਤ ਗੋਪਾਲ ਨੰਦ ਜੀ ਅਗੰਮ ਪੁਰ ਵਿਖੇ ਭਰਵਾਂ ਸਵਾਗਤ ਸਾਂਝੀਵਾਲਤਾ ਯਾਤਰਾ-2022 ਦਾ ਭੀਖੀ ਵਿੱਚ ਭਰਵਾਂ ਸਵਾਗਤ, ਅੱਜ ਪੁੱਜੇਗੀ ਸੰਗਰੂਰ ਐਨ ਆਰ ਆਈ ਸਭਾ ਦੀ ਕਾਰਗੁਜ਼ਾਰੀ ਤੋਂ ਅਸੰਤੁਸ਼ਟ ਪ੍ਰਵਾਸੀ ਭਾਰਤੀ: ਨਾਪਾ

ਕੇਸਰੀ ਵਿਰਾਸਤ

हांसी जिला पुलिस ने तीन महीनें में नशीले पदार्थ के साथ 530 लोगों को किया गिरफतार : एसपी नितिका गहलोत

हांसी । मनमोहन शर्मा

जिला पुलिस जिला हांसी के द्वारा पिछले 3 महीनों में नशीले पदार्थ रखने व बेचने वाले व्यक्ति, बिना लाइसेंस के अवैध शराब बेचने, जुआ व सट्टा खेलने वाले आरोपी व अवैध हथियार रखने वाले आरोपियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही अमल में लाई गई है।

पुलिस जिला हांसी के द्वारा पिछले 3 महीनों में ऐसे आरोपियों पर कार्रवाई करते हुए 717 अभियोग पंजीकृत कर कुल 530 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया ।

पुलिस अधीक्षक नितिका गहलोत के निर्देश पर जिला पुलिस ने जिले में बिना लाइसेंस के अवैध हथियार, अवैध शराब रखने व बेचने, जुआ व सट्टा खेलने व नशीले पदार्थ बेचने का कार्य करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध पिछले 3 महिने में प्रभावी पुलिस कार्यवाही अमल में लाई गई है ।

नशीले एवं मादक पदार्थ

अभियोग अंकित – 14 , अभियोग में गिरफ्तारी – 22 , अफीम – 535 ग्राम , गांजा – 8 किलो ग्राम 100 ग्राम, चरस 92 ग्राम व
हेरोइन – 64 ग्राम 80 मिलीग्राम

अवैध हथियार, अभियोग अंकित – 6 , अभियोग में गिरफ्तारी – 9 , अवैध पिस्तौल / रिवाल्वर बरामद 8 व कारतूस – 6।

जुआ / सट्टा अधिनियम अभियोग अंकित – 18, अभियोग में गिरफ्तारी – 33, बरामदगी 3 लाख 64 हजार 30 रुपये, जिला पुलिस ने आरोपियों से कुल 3 लाख 64 हजार 30 रुपए बरामद किए हैं।

आबकारी अधिनियम अभियोग अंकित -82, अभियोग में गिरफ्तारी – 91 , बरामदगी

अवैध शराब देसी – 1284 बोतल, अवैध शराब अंग्रेजी – 756 बोतल , अवैध शराब बीयर – 204 बोतल , अवैध शराब हथकड़ – 285 बोतल व लाहन – 115 लीटर

6 गैंग को गिरफ्तार किया गया है जिसमे 3 गैंग मर्डर के 1 चेन स्नेचिंग , व 2 ग्रह भेदन के गैंग के आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है । उपरोक्त गैंग में 30 आरोपियों को गिरफ्तार करके 21 अभियोग सफल बनायें आरोपियों के कब्जे से एक लाख 27 हजार रुपये की नकदी 11 पिस्टल 49 कारतूस ,11 मैगजीन ,1 रॉड , व 10 लाख रुपये के जेवरात सम्पत्ति बरामद की गई ।

advertise with kesari virasat

वाहन चोरी रोकने के अभियोगों में सफलता प्रतिशत पूरे हरियाणा में दूसरे न, पर रहा है साइबर क्राइम के मुकदमे में बरामदगी प्रतिशत पूरे हरियाणा राज्य में दूसरे स्थान पर रहा है निरोधक दस्ता की टीम ने कुल 18 वाहन चोरी के बरामद किए व 14 आरोपियों को गिरफ्तार किए हैं ।
इसके अतिरिक्त ग्रह भेदन के अपराधों में पिछली साल की अपेक्षा 10 प्रतिशत कमी आई हैं तथा अभियोगो की सफलता सात प्रतिशत बढ़ी हैं ।
हत्या , लडाई झगड़े ,हत्या प्रयास व लोक सेवको के साथ झगड़ा करने के अपराधों में गत वर्ष की अपेक्षा कमी आई हैं ।

उद्धघोषित अपराधी 20 , बेलजम्फर 18  , पुलिस अधीक्षक महोदया ने हांसी इलाका वासियों से अपील की है अगर उनके आसपास कोई भी व्यक्ति अवैध शराब बेचने, नशीला पदार्थ बेचने, अवैध हथियार या बिना लाइसेंस के अवैध रूप से शराब बेचता है तो इसकी तुरंत सूचना अपने निकटवर्ती पुलिस थाने, पुलिस कंट्रोल रूम या डायल 112 पर अवश्य दें। सूचना देने पर आरोपियों के विरुद्ध प्रभावी पुलिस कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। वहीं सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम व पता गोपनीय रखा जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.