हांसी । मनमोहन शर्मा
पुलिस जिला हांसी के द्वारा पिछले 3 महीनों में ऐसे आरोपियों पर कार्रवाई करते हुए 717 अभियोग पंजीकृत कर कुल 530 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया ।
नशीले एवं मादक पदार्थ
अभियोग अंकित – 14 , अभियोग में गिरफ्तारी – 22 , अफीम – 535 ग्राम , गांजा – 8 किलो ग्राम 100 ग्राम, चरस 92 ग्राम व
हेरोइन – 64 ग्राम 80 मिलीग्राम
अवैध हथियार, अभियोग अंकित – 6 , अभियोग में गिरफ्तारी – 9 , अवैध पिस्तौल / रिवाल्वर बरामद 8 व कारतूस – 6।
जुआ / सट्टा अधिनियम अभियोग अंकित – 18, अभियोग में गिरफ्तारी – 33, बरामदगी 3 लाख 64 हजार 30 रुपये, जिला पुलिस ने आरोपियों से कुल 3 लाख 64 हजार 30 रुपए बरामद किए हैं।
आबकारी अधिनियम अभियोग अंकित -82, अभियोग में गिरफ्तारी – 91 , बरामदगी
अवैध शराब देसी – 1284 बोतल, अवैध शराब अंग्रेजी – 756 बोतल , अवैध शराब बीयर – 204 बोतल , अवैध शराब हथकड़ – 285 बोतल व लाहन – 115 लीटर
6 गैंग को गिरफ्तार किया गया है जिसमे 3 गैंग मर्डर के 1 चेन स्नेचिंग , व 2 ग्रह भेदन के गैंग के आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है । उपरोक्त गैंग में 30 आरोपियों को गिरफ्तार करके 21 अभियोग सफल बनायें आरोपियों के कब्जे से एक लाख 27 हजार रुपये की नकदी 11 पिस्टल 49 कारतूस ,11 मैगजीन ,1 रॉड , व 10 लाख रुपये के जेवरात सम्पत्ति बरामद की गई ।
वाहन चोरी रोकने के अभियोगों में सफलता प्रतिशत पूरे हरियाणा में दूसरे न, पर रहा है साइबर क्राइम के मुकदमे में बरामदगी प्रतिशत पूरे हरियाणा राज्य में दूसरे स्थान पर रहा है निरोधक दस्ता की टीम ने कुल 18 वाहन चोरी के बरामद किए व 14 आरोपियों को गिरफ्तार किए हैं ।
इसके अतिरिक्त ग्रह भेदन के अपराधों में पिछली साल की अपेक्षा 10 प्रतिशत कमी आई हैं तथा अभियोगो की सफलता सात प्रतिशत बढ़ी हैं ।
हत्या , लडाई झगड़े ,हत्या प्रयास व लोक सेवको के साथ झगड़ा करने के अपराधों में गत वर्ष की अपेक्षा कमी आई हैं ।
उद्धघोषित अपराधी 20 , बेलजम्फर 18 , पुलिस अधीक्षक महोदया ने हांसी इलाका वासियों से अपील की है अगर उनके आसपास कोई भी व्यक्ति अवैध शराब बेचने, नशीला पदार्थ बेचने, अवैध हथियार या बिना लाइसेंस के अवैध रूप से शराब बेचता है तो इसकी तुरंत सूचना अपने निकटवर्ती पुलिस थाने, पुलिस कंट्रोल रूम या डायल 112 पर अवश्य दें। सूचना देने पर आरोपियों के विरुद्ध प्रभावी पुलिस कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। वहीं सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम व पता गोपनीय रखा जाएगा।