4 मंत्री, 25 एमएलए और 2 हजार कार्यकर्ता घर-घर जाकर पार्टी उम्मीदवार सतेंद्र सिंह के लिए करेंगे प्रचार
हिसार, 07 अक्टूबर । मनमोहन शर्मा।
आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी एवं राज्यसभा सांसद डॉ. सुशील गुप्ता की अध्यक्षता में बैठक हुई, इसमें सह प्रभारी दिनेश प्रताप सिंह, वरिष्ठ नेता अनुराग ढांडा, डॉ. अशोक तंवर, नॉर्थ जोन संयोजक चित्रा सरवारा, सेंट्रल जोन इंचार्ज अश्विनी देशवाल, वेस्ट जोन कार्यकारी अध्यक्ष कुलदीप गदराना समेत अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे। आप प्रभारी डॉ. सुशील गुप्ता ने कहा कि आदमपुर को 4 जोन में बांटा गया है। एक एक घर में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता पहुंचे और पार्टी की नीतियों का प्रचार करेंगे। वहीं पंजाब और दिल्ली के चार मंत्री और 25 से ज्यादा एमएलए आम आदमी पार्टी का प्रचार करने आदमपुर पहुंचेंगे।